hosting kya hoti hai > दोस्तों क्या आप जानते हैं hosting kya hoti hai और hosting कितने प्रकार की होती है और हम hosting का इस्तेमाल किस प्रकार कर सकते हैं अगर आप नहीं जानते तो इस आर्टिकल बने रहे हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि hosting kya hai और hosting कितने प्रकार की होती हैं
दोस्तों अगर आप भी hostingखरीदने की सोच रहे हैं कभी भविष्य में खरीदने की जरूरत पड़े तो आपको यह जानना काफी जरूरी हो जाता है कि hosting कितने प्रकार की होती हैं और हम हमारी वेबसाइट के लिए कौन सी वेब होस्टिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप इस आर्टिकल में बने रहते हैं तो आपको हम बारे में जानकारी देने जा रहे हैं कि hosting kya hai और hosting कितने प्रकार की होती हैं
वेब होस्टिंग क्यों जरूरी है – Why is web hosting important
जब भी हम कोई वेबसाइट बनाते हैं उसके लिए hosting की जरूरत होती है वैसे तो हम ब्लॉगर पर फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं लेकिन ब्लॉग पर आपको कुछ बेसिक सुविधाएं मिल पाती हैं और एडवांस सुविधाएं देने के लिए आपको वर्डप्रेस का इस्तमाल करना पड़ता है और यह सुविधाएं hosting के द्वारा ही संभव है इसके लिए आपको वेवहोस्टिंग खरीद नहीं होती है जिसके बाद आप अपनी वेबसाइट wordpress या और किसी प्लेटफार्म पर बना सकते हैं
वेब होस्टिंग क्या है – What is Web Hosting
दोस्तों जब भी हम किसी वेबसाइट को बनाते हैं तो उसके लिए हमें hostingकी जरूरत होती है और hosting वाह होती है जहां पर वेबसाइट बनाने से लेकर ऑडियो वीडियो टेक्स्ट फाइल जितनी भी फाइल होती हैं वह हम hosting के अंदर रखते हैं उदाहरण के तौर पर जब हम एक घर बनाते हैं तो उसके लिए हमें सबसे पहले जगह की जरूरत पड़ती है
और बाह web hosting भी इसी प्रकार काम करती है इसके बाद हम उस पर कुछ दुकान या घर बना सकते हैं जो आपकी hosting उसी प्रकार व्यवस्थित काम करती है इसमें आप एक जगह खरीदते हैं इसके बाद आपकी ऐसी वेबसाइट बना रहे हैं इससे किसी भी प्रकार का कोई फर्क नहीं पड़ता
वेब होस्टिंग काम कैसे करती है – How does web hosting work
जब हम वेबसाइट बना देते हैं hosting हमारे डाटा को इंटरनेट से कनेक्ट करती है जब भी कोई यूजर सर्च करता है कोई भी और गूगल अगर उसे हमारा आर्टिकल दिखता है तो हमारी hosting उसको हमारी वेबसाइट का डाटा दिखा देती है और यह 24 घंटे उपलब्ध होती है या नहीं कि कभी कभी बंद नहीं होने वाली प्रक्रिया है और यह काफी फास्ट काम करती है
वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है – Types of Web Hosting
hosting चार प्रकार की होती हैं और इनका अपना-अपना इस्तेमाल होता है इन्हें अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है आप अपनी जरूरत के हिसाब से web hosting का चुनाव कर सकते हैं जिस प्रकार की वेबसाइट उस तरह की hosting का इस्तेमाल किया जाता है और यह हम आगे आर्टिकल में अब बताने जा रहे हैं कि आपके लिए सही hosting कौन सी रहेगी
तो चलिए जानते हैं वेबसाइट Hosting के प्रकार.
- शेयर्ड वेबहोस्टिंग ( Shared Web Hosting )
- वर्चुअल प्राइवेट सर्वर ( Virtual Private Server )
- डेडिकेटेड वेब होस्टिंग ( Dedicated Web Hosting )
- क्लाउड वेब होस्टिंग (Cloud Web Hosting)
hosting में सबसे पहले नंबर पर शेयर होस्टिंग आती है जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है कि इसमें शेयर किया जाता है मतलब की एक होस्टिंग होती है जिसमें कई सारी वेबसाइट होस्ट होती हैं और इस hosting में जितने भी सीपीयू और ram दिया जाता है
उस सीपीयू और ram का इस्तेमाल सभी वेबसाइट करती हैं और शेयर वेवहोस्टिंग केवल नए ब्लॉगर के लिए ही होती है जब आप की वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आने लगता है तो आप की वेबसाइट shared hosting में बार-बार डाउन होने लगती है इसीलिए आपके लिए होस्टिंग किसी भी तरह से फायदेमंद नहीं है
2. वर्चुअल प्राइवेट सर्वर ( Virtual Private Server )
वर्चुअल प्राइवेट सर्वर भी शेयर्ड होस्टिंग की तरहा होती है और इसमें आपको एक फिक्स सी पी यू आर ram दी जाती है मतलब कि 1 सर्वर में ऐसे ही कई सारी वेबसाइट को होस्ट किया जाता है लेकिन इसमें आपको cpu और ram जितनी दी जाती हैं आप उतना इस्तेमाल कर सकते हैं
यानी कि ना उससे कम और ना उससे ज्यादा अगर आपकी 1GB रैम और 6 कोर सीपीयू दिया जाता है तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं दूसरी वेबसाइट आपके सोर्स का इस्तेमाल नहीं कर सकती अगर दूसरी वेबसाइट पर अगर ज्यादा ट्रैफिक आता है तो वह आपकी वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का इफेक्ट नहीं डाल सकती
3. डेडिकेटेड वेब होस्टिंग ( Dedicated Web Hosting)
डेडीकेटेड वेब होस्टिंग वाह hosting होती है जिसमें आपको एक पूरा का पूरा सर्वर दिया जाता है और इस सर्वर का इस्तेमाल केवल आप अपनी वेबसाइट के लिए कर सकते हैं और डेडिकेटेड वेब होस्टिंग का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी कंपनियां और बड़ी-बड़ी वेबसाइट करती हैं जिन पर लाखों से ट्राफिक डेली का आता है और यह सर्वर काफी ज्यादा महंगे होते हैं और इससे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं और इसमें कई सारी वेबसाइट भी 1 साथ होस्ट की जा सकती हैं
4. क्लाउड वेब होस्टिंग
अभी के समय में जितने भी बड़े-बड़े ब्लॉगर हैं वाह सभी क्लाउड वेब होस्टिंग का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह वेब होस्टिंग काफी ज्यादा सफल hosting है और इस वेब होस्टिंग में आपको कई सारे सर्वर दिए जाते हैं यानी कि अगर आपका यूजर इंडिया से है तो उसे इंडिया के सर्वर से डाटा दिखाया जाता है
यानी कि जिस देश से भी आपकी वेबसाइट पर यूजर आता है उसी देश के सर्वर से उसको डाटा दिया जाता है जिसके कारण आपकी वेबसाइट की स्पीड काफी अच्छी होती है और इसमें आपको कई सारे सर्वर मिलते हैं यानी कि आपकी वेबसाइट कभी भी डाउन नहीं होगी अगर एक सर्वर फेल हो जाता है तो दूसरा सर्वर काम करता रहता है और यह होस्टिंग काफी ज्यादा इस्तेमाल की जाती है
final word hosting kya hoti hai
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि hosting kya hoti haiऔर hosting कितने प्रकार की होती है और आप किस प्रकार hosting का इस्तेमाल कर करते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है और आपको लगता है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा कि hosting क्या होती हैं तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखाआर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- YouTube se paise kaise kamaye Hindi mein | YouTube Se Paise Kaise Kamaye
- domain authority kya hai | what is domain authority
- Best 5G mobile under 10000 | 10,000 रूपये तक के बेस्ट मोबाइल फोन
- iphone price list in india | iphone all price list हिन्दी मे
- iPhone 12 Review in hindi | iPhone 12 price in india